[post-views]

अबकी बार 75 पार की जीत हासिल करेगी भाजपा : मनीष यादव

70

गुरुग्राम (अजय) : भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने आगामी महीनों में होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव में अबकी बार ७५ पार से भाजपा की जीत हासिल करने का कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 के तहत पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय विशेष सदस्यता अभियान चलाकर सवा दौ लाख नए सदस्य बनाने का भी लक्ष्य तय किया है । इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की शुरुआत में शनिवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ संख्या ८८ पर ७५ लोगों को पार्टी का चुनाव चिन्ह्र कमल का फूल भेंट कर सदस्यता भी ग्रहण कराई । उन्होंने कहा कि यह विशेष सदस्यता अभियान पार्टी की जीत में मील का पत्थर साबित होगा ।

उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए आगे आ रहा है । यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केंद्र सरकार, हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार और भाजपा के प्रति आमजन के बढ़ते विश्वास का ही नतीजा है । उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा का कोई विकल्प नहीं है । सबका साथ – सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वर्षों से चली आई समस्याओं का समाधान कर विकास के रिकॉर्ड तोड़ काम कराए हैं । जिनकी रोशनी कहीं पर भी देखी जा सकती है । प्रदेश में मनो अगेन अभियान को जिस प्रकार का समर्थन और सहयोग मिल रहा है उसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन का धन्यवाद किया है ।

Comments are closed.