[post-views]

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नैतिक फर्मों में विप्रो और टाटा स्टील शामिल

45

नई दिल्ली । निजी क्षेत्र की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड को छठी बार दुनिया में सर्वोच्च कारोबारी नैतिकता का पालन करने वाली कंपनी के खिताब से नवाजा गया है। अमेरिकी थिंक टैंक एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट के मुताबिक दुनियाभर की 135 सर्वोच्च कारोबारी नैतिकता का पालन करने वाली कंपनियों में भारत की एकमात्र दूसरी कंपनी विप्रो लिमिटेड है, जो आइटी सेवा मुहैया कराती है। थिंक टैंक की सूची में शामिल वर्ष 2018 की विजेता कंपनियों को न्यूयॉर्क में 13 मार्च को एक आयोजन के दौरान सम्मानित किया जाएगा, जिसमें पेप्सीको की प्रबंध निदेशक इंद्रा नूयी का मुख्य भाषण संभावित है।

सूची में माइक्रोसॉफ्ट, डेल, सेल्सफोर्स व एडोब जैसी आइटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के नाम हैं। अपने बयान में एथिस्फेयर ने कहा कि इन कंपनियों को 23 देशों के 57 उद्योगों में से छांटा गया है। बयान के मुताबिक ‘ये सभी कंपनियां कारोबार में नैतिकता को परिभाषित करने और उसका स्तर बढ़ाने में अग्रणी भूमिका अदा करने के लिए समर्पित हैं।’

एथिस्फेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिमोथी अरब्लिक ने कहा कि ‘पिछले 12 वर्षो में हमने लगातार यह देखा है कि जो कंपनियां पारदर्शिता और प्रामाणिकता पर ध्यान केंद्रित करती रही हैं, वे ही अपने कर्मचारियों, ग्राहकों और निवेशकों का भरोसा जीतने में कामयाब रही हैं। नकारात्मक खबरों से थोड़ी देर के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है, लेकिन कानून का पालन और दुनियाभर में कारोबारी शुचिता पर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली कंपनियों को ही लंबी अवधि में सफलता हासिल होती है।’

कारोबारी नैतिकता का पालन करने वाली अग्रणी कंपनियों में शामिल डेल टेक्नोलॉजीज के सीईओ माइकल डेल ने कहा कि लगातार पांचवीं बार कारोबारी नैतिकता के मामले में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल होना गर्व का विषय है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसीडेंट ब्रैड स्मिथ ने भी कहा कि भरोसा और अखंडता हमारी कारोबारी सफलता के प्रमुख पहलू हैं।

Comments are closed.