[post-views]

शिक्षक अपने ज्ञान से कमजोर छात्रो को भी श्रेष्ठ बना देता है : अशोक यादव

62
गुरुग्राम, 13 दिसम्बर (ब्यूरो) : शिक्षा का हर व्यक्ति के लाइफ में Important रोल होता है. शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति बड़ी सफलताएँ Achive करता है और यह शिक्षा जो हमें देता है वह शिक्षक (Teacher) ही होता है. शिक्षक का नाम सुनते ही हमारे सामने साधारण सा दिखने वाला बुद्धिमान व्यक्ति नजर आने लगता है. शिक्षक अपने ज्ञान से कमजोर छात्रो को भी श्रेष्ठ बना देता है, उनके जीवन को एक नयी दिशा देता है जो उनको सफलता की राह की ओर ले जाता है. टीचर्स का हमारे समाज और व्यक्ति का जीवन बनाने में खास योगदान होता है. आइये शिक्षकों के बारे में महान लोगो के अनमोल विचार पढ़ते है.
प्रकृति को अपना शिक्षक बनने दो.
मैं उस अध्यापक को अधिक पसंद करता हूँ जो घर के लिए गृह कार्य के अलावा किसी बारे में सोचने को देते हैं.
टेक्नोलॉजी सिर्फ एक उपकरण है. बच्चों को प्रेरित करने के लिए शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है.
शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कोई भी चीज एक बार नहीं कहता.
मैंने यह सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना की सफलता.
 समृद्धि एक महान शिक्षक है पर विपत्ति उससे भी महान होती है.

Comments are closed.