बादशाहपुर, 11 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम का कार्यकाल समाप्त हो चूका है। जिसके बाद क्षेत्र में मेयर एवं पार्षद नही होने से लोगों की समस्याओं की आवाज उठाने वाला को प्रतिनिधि नही है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द निगम चुनाव कराने चाहिए। महेश घोड़ारोप कांग्रेस नेता का कहना है कि गुरुग्राम नगर निगम के लिए नई योजनाओं एवं नई तकनीकी से शहर की तस्वीर बदली जा सकती है। इसके लिए इसी तरह के सोच रखने वाले योग्य व्यक्ति को अब निगम में मेयर एवं पार्षद पद पर बैठाना होगा। गुरुग्राम शहर को विकास कार्यो की सौगात दिलाने के लिए क्षेत्र के प्रशिद्ध नेताओं ने अपनी चुनावी दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है। महेश घोडारोप का कहना है कि चुनाव भले ही घोषित न हुए हो लेकिन वह लोगों के बिच महीनो से जा रहे है, जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, जिसके लिए यदि उनको मौका मिला तो वह जनसेवा करने के लिए पीछे नही हटेगें।
Comments are closed.