[post-views]

यह कंपनी लॉन्च करेगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

65

नई दिल्ली: वर्तमान में जब कोई यूजर स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो उसकी दिलचस्पी सबसे ज्यादा फोन के कैमरे को लेकर होती है. इसी वजह से सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने कैमरे को ज्यादा से ज्यादा एडवांस बना रही हैं. अब ट्रेंड में ट्रिपल रियर कैमरा चल रहा है. Vivo, SAMSUNG, Huawei पहले ही ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं. हालांकि, ये स्मार्टफोन थोड़े महंगे हैं. ऐसे में Tecno भारत का सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है.

सहयोगी वेबसाइट BGR INDIA की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में इस फोन को CAMON i4 के नाम से उतारा जाएगा. इसकी कीमत 10 से 11 हजार के बीच होगी. ऐसे में अगर यह स्मार्टफोन लॉन्च हो जाता है तो अपनी कैटेगरी में यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.

Comments are closed.