[post-views]

तीज मोहत्सव में 51 प्रतिभाशाली महिलाओं को किया सम्मानित : स्वाति चड्डा

2,151

बादशाहपुर, 31 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम के पालाम विहार में महिलाओं के लिए आयोजित किये गये तीज मोहत्सव कार्यक्रम में सेकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती भी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कलारामचंद्रन, पूर्व सासंद डॉ सुधा यादव, मेयर मधु आजाद, सुनीता सिंगला भी मोजूद रही। जहां पुलिस आयुक्त व अन्य अतिथियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। पुलिस आयुक्त ने शहर में महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें तीज मोहत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम एक दौरान शहर की 51 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जहा हरियाणा कला परिषद द्वारा भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की आयोजत किए गये। तीज मोहत्सव कार्यक्रम में बच्चों के लिए गेम एवं महिलायों के लिए झूले तथा खान पान की भी उचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की आयोजक स्वाति चड्डा पत्नी महेश यादव महामंत्री भाजपा गुरुग्राम ने कहा कि कोरोना काल के बाद से पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम यहाँ आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उसके लिए क्षेत्र की सभी महिला शक्ति का वह आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि आज हरियाली तीज का पर्व है। अखंड सौभाग्य की कामना से इस दिन भगवान शिव, तीज माता का स्वरूप देवी पार्वती, नंदी और कार्तिकेय के साथ-साथ श्री गणेश जी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। आज के दिन इतनी बड़ी संख्या में यहाँ महिलाएं एकत्रित हुए यह बड़े शोभाग्य की बात है।

Comments are closed.