[post-views]

तीन दिन बाद स्थिर रहे तेल के दाम

57

नई दिल्ली । लगातार तीन दिन हुई वृद्धि के बाद रविवार को तेल के दाम में स्थिरता रही। देश के चार महानगरों में डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी पिछले हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी रही। मालूम हो कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आने वाले उतार-चढ़ाव से तय होती हैं।
पिछले साल जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था के तहत तय की जाती हैं।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, देश के चार प्रमुख महानगर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल क्रमश: 76.95 रुपये, 79.61 रुपये, 84.33 रुपये और 79.87 रुपये प्रति लीटर था।
कच्चे तेल की आपूर्ति में वृद्धि के संकेतों से पिछले सप्ताह कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड बुधवार को करीब सात फीसदी की गिरावट के साथ 73.40 डॉलर प्रति बैरल पर बुधवार को बंद हुआ, जोकि 21 जून के बाद सबसे निचले पर स्तर था। हालांकि बाद में थोड़ा सुधार हुआ और शुक्रवार को 74.86 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Comments are closed.