[post-views]

तीन तलाक बिल पास करना भाजपा सरकार का ऐतिहासिक निर्णय: राव अभय

36

गुरुग्राम 31 जुलाई (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा दोनों सदनों में तीन तलाक बिल पास कराकर ऐतिहासिक कार्य किया है| जो कार्य कांग्रेस और गैर सरकारों ने 70 साल में नहीं किया वह कार्य भाजपा सरकार ने 5 साल के कार्यकाल के दौरान करने का काम किया है| इस बिल की सराहना भारत के साथ पूरी दुनिया में हो रही है| लंबे समय से तीन तलाक जैसे अभिशाप का दंश झेल रहीं मुश्लिम समाज की महिलाओं के लिए यह एक बेहतर फैसला है। राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय मुस्लिम समाज की महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिला सकेगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों ने भी कहा है कि तलाक की पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं करने वालों को जेल होगी। राव अभय ने कहा कि इस बिल का विरोध करने वाले सही मायने में मुस्लिम समाज के भी विरोधी हैं क्योंकि जो महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही हैं उनके अपने परिवार के लिए भी बिल उचित न्याय दिलाने वाला है और इसका विरोध करने वाला पूरे समाज का विरोधी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुस्लिम समाज में कोई भी पति तलाक शब्द तीन बार बोलकर अपनी पत्नी को छोड़ देता था और इसके बाद वह महिला पूरे जीवन भर परेशानियों का सामना करती रहती थी। उन्हें अपना जीवन असहाय के रुप व्यतीत करना पड़ता था। भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के इस पीड़ा को समझा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक बिल लाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। राव अभय ने कहा कि तीन तलाक जैसे कुप्रथा के कारण हर वर्ष देश में तीन तलाक के सैकड़ों मामले सामने आते रहे हैं और इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं इसका दंश झेलती रहीं। यह बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार, सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चल रही है और इसी के तहत हर जाति, धर्म के लोगों के लिए सरकार बेहतर से बेहतर निर्णय ले रही है। इसके कारण भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है।

फोटो.. राव अभय सिंह।

Comments are closed.