[post-views]

फ्रांस में पुलिस की गोलीबारी में एक किशोर की मौत, गुस्साई भीड़ ने कई बसों में लगाई आग

88

नई दिल्ली, 30 जून। फ्रांस के ऑबर्विलियर्स में एक किशोर की गोली मारकर हत्या के बाद हिंसा भड़क गई. गुस्साए लोगों ने कम से कम 13 बसों को आग के हवाले कर दिया. बीएफएम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नैनटेरे में पुलिस गोलीबारी में एक किशोर की मौत के बाद ऑबर्विलियर्स में आरएटीपी डिपो की कम से कम तेरह बसों में आग लगा दी गई. भीड़ ने आगजनी के अलावा लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. मंगलवार को पेरिस के उपनगर नैनटेरे शहर में यातायात उल्लंघन के लिए रोके जाने के बाद 17 वर्षीय किशोर की मौत के बाद हिंसा हुई. जिस अधिकारी पर गोली चलाने का आरोप है उसे जेल ले जाया गया. फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने बताया कि अब तक पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 421 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बीएफएमटीवी ने पेरिस पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि उनमें से 242 गिरफ्तारियां पेरिस क्षेत्र में हाउट्स-डी-सीन, सीन-सेंट-डेनिस और वैल-डी-मार्ने विभागों में हुईं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, “पुलिस स्टेशनों, स्कूलों, टाउन हॉल पर हिंसा अनुचित है.सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्थिति के मद्देनजर गुरुवार को वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक भी बुलाई.

Comments are closed.