[post-views]

टेलीकॉम मंत्रालय ने आइडिया-वोडाफोन विलय को मंजूरी दी

50

नई दिल्ली  । दूरसंचार मंत्रालय द्वारा वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय को सशर्त मंजूरी दे देने के बाद बनने वाली नयी कंपनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी होगी। दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन-आइडिया के विलय को मंजूरी दे दी।

अंतिम अनुमति के लिए उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। विभाग ने आइडिया सेल्युलर को वोडाफोन के स्पेक्ट्रम के लिए 3,926 करोड़ रुपए का नकद भुगतान करने और 3,342 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा कराने के लिए कहा है। गौरतलब है

कि विलय के बाद बनने वाली कंपनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी होगी जिसका मूल्य डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक (23 अरब डॉलर) होगा। नई कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 35प्रतिशत होगी और इसके ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी।

Comments are closed.