[post-views]

दसवीं-बारहवीं की ऑफलाइन परीक्षा में पहुंचे छात्रों में जोश और उत्साह

74

देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं एवं बारहवीं की पहले टर्म 1 की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के समय कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा। गुरुग्राम बादशाहपुर में स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 67 के दसवीं एवं बारहवीं के छात्र एवं छात्राएं भी कोरोनाकाल में पहली बार विद्यालय के प्रांगण से चलकर परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं और पूरे उत्साह व जोश के साथ परीक्षाएं दे रहे हैं। बोर्ड ने ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं संपन्न करवाने का निर्णय लिया है जोकि बच्चों के बेहतर भविष्य की ओर देखते हुए एक सराहनीय कदम है। परीक्षा केंद्र में उचित सार्वजनिक दूरी का पालन किया जा रहा है, सभी विद्यार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में पूर्णत: सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसी दौरान विद्यालय की मुख्याध्यापिका शशि यादव ने परीक्षा दे रहे सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य की कामना की। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक यादव ने जीवन में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया और परीक्षा से संबंधित सभी शंकाएं दूर की। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा समाज में बदलाव लाया जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है। इसलिेए बोर्ड द्वारा ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने का निश्चय इस दिशा में उचित ही प्रतीत होता है।

Comments are closed.