[post-views]

आतंकी हमले पर गुस्से में जनता, फिर सर्जिकल स्ट्राइक की उठी मांग

56

गुरुग्रमा/बादशाहपुर, 15 फरवरी (अजय) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफि ़ले पर हुए आतंकी हमले में अब तक 44 जवानों के शहीद होने की ख़बर सामने आ चुकी है। इस हमले में दर्जनों जवान घायल भी हुए हैं। पुलवामा जिले के लेथपोरा में आतंकियों ने आईईडी धमाके के ज़रिये जवानों की बस को निशाना बनाया। इस बस में 44 से ज्यादा जवान शहीद हुए है। सीआरपीएफ के जवान 54 बटालियन के थे। धमाका इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ जवानों की पूरी बस ही उड़ गई। प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमला करने का दावा किया है। जवानों की मौत के बाद देश में सडक़ से लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने गुस्से का इज़हार कर रहे हैं, तो कहीं जवानों की मौत के लिए शोक ज़ाहिर कर रहे हैं।
आतंकियों के जवानों पर किये गये हमले पर बेगराज यादव ने रोष प्रकट करते हुए सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की है, तो वही एनजीओ संचालिका बबिता यादव ने फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की सरकार से मांग कर रही है। रामबीर सरपंच ने पुलवामा हमले को कायराना हमला बताते हुए मोदी सरकार के भाषण का जिक्र करते हुए जल्द ब्याज सहित लौटाने की बात पर मोदी सरकार से जल्द कार्यवाही की बात कही। डॉक्टर मोहित लाठर व डॉक्टर रामबीर गोस्वामी कहते है कि आये दिन जवानों पर हो रहे आतंकी हमलों से देश गुस्से में है, ऐसे में केन्द्रीय सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, जिसके लिए देश की जनता उनके साथ है। नरेश भाटी का कहना है कि देश की जवानों पर हमला होना और इतने भारी मात्रा में विस्फोटक नेशनल हाइवे पर कार में आना सुरक्षा दृष्टि से गम्भीर विषय है, जिसको सरकार द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आगे की सुरक्षा को पुख्ता करना चाहिए।

Comments are closed.