[post-views]

आतंक के खिलाफ कश्मीर में सख्ती जरूरी : राव नरेद्र

58

PBK News, 13 जुलाई (अजय) : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे भारतीय जवानों को कश्मीर में सख्ती इसी तरह बनाये रखनी होगी ताकि आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को सख्त संदेश मिलता रहे उक्त बातें पूर्व मंत्री राव नरेद्र यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि कश्मीर में इस्लामी चरमपंथ और अलगाववाद का पोस्टरबॉय बन चुका बुरहान वानी पिछले साल आठ जुलाई को कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था।

उसकी मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा का नया दौर शुरू हुआ। कहा जा सकता है कि एक साल गुजरने के बाद भी वहां आम हालत पूरी तरह बहाल नहीं हुई है। पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिले तब से ही हिंसा की चपेट में हैं। इन इलाकों में सिर्फ पिछले पांच महीनों में दर्जनों से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ऐसे में इस आशंका का ठोस आधार है

उन्हें ऐसा करने का कोई मौका ना मिले, यह सुनिश्चित करना जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकारों का दायित्व है। सरकार को अशांति फैलाने वालों को सख्ती से कुचल देने का दृढ़-संकल्प दिखाना चाहिए। पिछले साल वानी के मारे जाने के बाद जैसे हालात पैदा हुए, उनके दोहराव का जोखिम नहीं उठाया जा सकता। घाटी में हो रही कार्यवाही को लेकर सेना का मनोबल बढाने का कार्य किया जाना चाहिए ताकि सेना अपने कार्यो को करने में किसी प्रकास से हिचके नही

Comments are closed.