[post-views]

आतंकवाद से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा पूरा देश : अरुण ठाकरान

58

PBK News, 13 जुलाई (अजय) : झाड्सा निवासी अरुण ठाकरान कहते है कि आतंकवाद में मारे गये श्रद्धालुओं के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है पीड़ित परिवार की भरपाई तो किसी भी प्रकार से नही की जा सकती है लेकिन सरकार को उनके हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम उठाना चाहिए देश में जगह जगह इस आतंकी हमले केंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस हमले की निंदा कर रहे है

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले ने देश को दहलाने का कार्य किया है। इस घटना में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 15 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से 3 यात्रियों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बटेंगों में ही गुजरात की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। मारे गये 7 अमरनाथा यात्रियों में 5 यात्री महिलाएं हैं। शिव भक्तो पर हुए इस हमले की पक्ष व् विपक्ष दल कटु शब्दों में निंदा कर रहे है

Comments are closed.