[post-views]

अलर्ट हुई दिल्‍ली, चोरी की सरकारी गाडिय़ों का हमले में इस्मेताल कर सकते हैं आतंकी

60

PBK NEWS | नई दिल्ली । दो हफ्ते पूर्व पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसे अफगान मूल के नौ संदिग्ध दिल्ली में 15 अगस्त या उससे पहले आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आइएस समर्थित ये संदिग्ध आतंकी हमले के लिए सरकारी गाडिय़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के इस तरह के इनपुट मिलने पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मध्य जिले के माता सुंदरी कॉलेज में समस्त आला अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाकर उन्हें विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।

सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि अफगान मूल के छह पुरुष व तीन महिलाएं दो सप्ताह पूर्व पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुस आए हैं। वे आइएस समर्थित हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां उन्हें ढूंढ़ रही हैं।

एजेंसियों का दावा है कि आइएस समर्थित आतंकी हमले के लिए चोरी की सरकारी गाडिय़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिहाजा अगर किसी भी जगह से सरकारी गाड़ी चोरी होती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कराकर जल्द से जल्द उसे ढूंढऩे की कोशिश की जाए। इस मामले में जरा भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

बता दें कि पुलिस आयुक्त की सुरक्षा समीक्षा बैठक आमतौर पर प्रत्येक शनिवार को होती है, लेकिन आतंकी इनपुट मिलने पर उन्होंने बुधवार दोपहर अचानक बैठक बुलाई और अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त नजदीक है। सभी अपने-अपने इलाके में सत्यापन का काम पूरा कर लें। बीट ऑफिसर अपने अपने इलाके में हर व्यक्ति पर नजर रखे। पार्किंग में लावारिस गाडिय़ां खड़ी न रहें। हर छोटे-बड़े होटलों में ठहरने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखें।

थानाध्यक्ष समेत सभी आला अधिकारी अपने-अपने इलाके में लगातार गश्त करें। बाजारों, रेलवे, मेट्रो, बस अड्डे व अन्य जगहों पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी ज्यादा से ज्यादा रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पी कामराज, एसबीके सिंह, सभी रेंज के संयुक्त आयुक्त, सभी जिलों के डीसीपी, एसीपी, दिल्ली के सभी थानों के थानाध्यक्ष व सभी एटीओ शामिल थे।

Comments are closed.