[post-views]

J&K: सेना ने मार गिराए दो आतंकी, तीसरे की तलाशी अभियान जारी

63

PBK NEWS | श्रीनगर। कश्मीर बनेगा दारुल इस्लाम का नारा देने वाले दुर्दांत आतंकी जाकिर मूसा की नकेल कसते हुए सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने बामनु-पुलवामा में उसके दो साथियों को मार गिराया। फिलहाल,उसके  है।

इस बीच, इतवार की रात को मलंगपोरा में हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी रियाज नायकू अपने दो साथियों संग, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए भीषण पथराव की आड़ में बच निकला।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने वित्तमंत्री डा हसीब द्राबु के निर्वाचन क्षेत्र राजपोरा के साथ सटे बामनु गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर आज सुबह साढ़े सात बजे एक अभियान चलाया। आतंकियों को जवानों के आने की भनक लग गई और वह सुरक्षित जगह की तरफ भागे। जवानों ने उनका पीछा कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया और कुछ ही देर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी का शव अपने कब्जे में लेते हुए उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अपने अभियान को जारी रखा। सुबह नौ बजे एक और आतंकी को मार गिराया।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बागी कमांडर जाकिर मूसा के करीबियों में है।इनमें से एक किफायत है और दूसरा जहांगीर। फिलहाल,तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हुई है और उसे भी कुछ ही देर में जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ लिया जाएगा।

इससे पूर्व पुलवामा जिले में ही इतवार की रात को लश्कर आतंकी रियाज नायकू अपने दो साथियों संग सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंस गया। सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आने से रोकने के लिए उसने गोलियां चलाते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। इस बीच, ग्रामीण भी वहां जमा हो गए और उन्होंने आतंकियों को मार गिराने में जुटे जवानों पर पथराव शुरु कर दिया। जवानों ने ग्रामीणों के पथराव को झेलते हुए आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखा। लेकिन आधी रात के बाद आतंकी वहां से भाग निकले।

Comments are closed.