[post-views]

कसौटी पर खरा उतरने वाले दलों के लिए रास्ते खुले रहेगें : वशिष्ठ गोयल

58

गुड़गांव, 7 दिस्मब (अजय) : गुरुग्राम में स्थापित नवजन चेतना मंच के हेड ऑफिस पर संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने आज बोलते हुए कहा कि नवजन चेतना मंच उन दलों तथा नेताओं के साथ रास्ते खुले रखेगें जोकि उनकी कसौटी पर खरा उतरने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि वक्त बदलाव का है झूठे वायदे कर सता में आने वाले नेताओं का वक्त गुजर चूका है जिसके लिए अब सरकार को भी समझना चाहिए कि उन्हें अपने चुनावे एजेंडे पर ध्यान देना चाहिए और जनता की मांगों के अनुकूल उनकी सभी जरुरतो को पूरा करना चाहिए खासतौर से दक्षिण हरियाणा की जनता के साथ हए भेदभाव को दूर करते हुए यहाँ के युवाओं को एक समान रोजगार उपलब्द कराते हुए सभी वर्ग की नौकरियों में हिस्सेदारी देने चाहिए उन्होंने कहा कि नवजन चेतना मंच अब उन्ही राजनेतिक दल तथा नेताओं के साथ रहेगा जोकि इस क्षेत्र के लोगों की आवाज बनेगें और इस क्षेत्र के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य करेगें

Comments are closed.