PBK NEWS | नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल भी निराले होते हैं! कब किसकी किस्मत रुठ जाए, कब बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसा ही टेस्ट टीम से पिछले आठ महीने से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के साथ भी हुआ. कलाई की चोट से जूझने के बाद मुरली विजय के टेस्ट टीम में जगह बनाने के भी लाले पड़ रहे थे. लेकिन पिछले चंद ही दिनों में मुरली के सितारे ऐसे बुलंद हुए कि उनके करियर ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया. अगर मुरली विजय के सितारे चंद ही दिनों में बदल गए, तो इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान दिया शिखर धवन की बहन आरती धवन ने
वास्तव में धवन की बहन आरती धवन ने मुरली विजय के सितारे तो बुलंद कर दिए, लेकिन उन्होंने अपने भाई के लिए मुसीबत खड़ी कर दी! दरअसल आप जानते ही हैं कि शिखर ने ने ईडन गार्डन की पहली पारी में शानदार शतक ठोका था, लेकिन नागपुर में दूसरे टेस्ट से शिखर ने नाम वापस क्या लिया, सारा खेल बिगड़ गया. शिखर का यह खेल बिगड़ा बहन की शादी की वजह से. अगर आप नहीं जानते, तो फिर से बता दें कि शिखर धवन अपनी बहन की शादी में हिस्सा लेने के कारण नागपुर टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. खैर शिखर का हुआ यह नुकसान उन्हें कितना भारी पड़ेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
कुल मिलाकर शिखर का नागपुर टेस्ट से हटना मुरली विजय के लिए जरूर वरदान बन गया.तमिलनाडु के इस ओपनर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल मार्च के महीने में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद मुरली की कलाई में चोट लग गई और वह अपनी चोट से जूझते रहे. इसी बीच उनकी जगह धवन ने ले ली. हालांकि चल रहे रणजी ट्रॉफी सेशन से विजय ने सक्रिय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन वह कोई खास धमाल नहीं कर सके थे. हां इतना जरूर है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने शतक जड़कर फॉर्म जरूर हासिल कर ली थी. इससे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में उन्हें जगह तो मिल गई, लेकिन फाइनल इलेवन में खेलने की बात वह खुद सपने में भी नहीं सोच रहे थे.
वजह साफ है कि विजय की अनुपस्थिति में अच्छा करने वाले धवन और केएल राहुल की जगह विजय के लिए जगह निकालना करीब नामुमकिन सी बात थी. लेकिन ईडन गार्डन में शतक बनाने वाले शिखर धवन की बहन की शादी मानो मुरली विजय के लिए वरदान बनकर आई! धवन ने दूसरे टेस्ट से नाम वापस लिया, तो मानो मुरली विजय की लॉटरी लग गई और जब मौका मिला, तो मुरली ने इसे दोनों हाथों से लपकने में भी देर नहीं लगाई. विजय ने आठ महीने के ब्रेक के बाद फिर से टेस्ट टीम में वापसी करते हुए अर्धशतक के साथ अपनी वापसी की. मतलब साफ है कि जैसे-जैसे उनकी पारी लंबी होती जाएगी, वैसे-वैसे धवन के साथ उनका ‘पंगा’ भी लंबा होता जाएगा! विजय ने धवन के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी एक स्वीट पेन दे दिया है कि जब वह तीसरे टेस्ट के लिए टीम चुनने बैठेंगे, तो वह किसे इलेवन में चुनेंगे. धवन को या विजय को?
विजय की इस पारी के बाद अब क्रिकेटप्रेमी चर्चा कर रहे हैं कि धवन की बहन की शादी क्या आई, मुरली विजय के लिए वरदान बन कर गई. न शादी होती, न धवन टेस्ट से हटते और न ही विजय की वापसी होती.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.