[post-views]

भारत-मलेशिया संयुक्त उप-समिति की 10वीं बैठक का नई दिल्ली में किया गया आयोजन

76

नई दिल्ली,19 सिंतबर। भारत-मलेशिया संयुक्त उप-समिति की 10वीं बैठक का आयोजन सोमवार को नई दिल्ली में किया गया, जिसमें रक्षा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग सहयोग पर चर्चा की गई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव (नौसेना प्रणाली) राजीव प्रकाश और मलेशिया के रक्षा मंत्रालय के रक्षा उद्योग प्रभाग के प्रभाग के अवर सचिव एरिस जेमादी बिन ताजुदीन ने की।

बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच रक्षा अनुसंधान और उद्योग सहयोग की समीक्षा की गई और पारस्परिक हित से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने रक्षा उद्योग से संबंधित चल रही बातचीत को और ज्यादा विस्तार से करने के लिए प्रभावी एवं व्यावहारिक पहलों पर वार्ता की।

Comments are closed.