[post-views]

देश के पहले सौर शहर का आज मध्य प्रदेश के सांची में होगा शुभारंभ

105

भोपाल, 6सितंबर। मध्य प्रदेश में देश की पहली सोलर सिटी सांची का उद्घाटन आज राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। सांची सोलर सिटी में सालाना लगभग 13 हजार सात सौ 47 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा, जो दो लाख से अधिक पेड़ों के बराबर है। साथ ही सरकार और नागरिकों के ऊर्जा संबंधी खर्च में सात करोड़ रुपये से ज्यादा की वार्षिक बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक देश के हर राज्य में एक सोलर सिटी विकसित करने का लक्ष्य रखा है।

साँची में पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम कर पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। शहर में बैटरी चालित ई-रिक्शा और कूड़ा वाहन भी चलेंगे। ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं।

Comments are closed.