[post-views]

गैरसैंण के शीतकालीन सत्र में जाएंगे सीमित अधिकारी

76

PBK NEWS | देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी सचिवों से भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में होने वाली शीतकालीन सत्र में सचिव के अलावा तीन अधिकारियों को ही लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के रहने के लिए उचित व्यवस्थाएं हो पाएंगी। उन्होंने सर्दी के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी के लिए 108 सेवा और हेलीकॉप्टर सेवा का विकल्प भी रखने को कहा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सात दिसंबर से आहूत विधानसभा के तीसरे सत्र के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक की। उन्होंने सत्र के दौरान बिजली की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जेनरेटर व सदन के भीतर हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। पानी की आपूर्ति के लिए टैंकों के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली।

बैठक में बताया गया कि भराड़ीसैंण में मंत्रियों व विधायकों के लिए 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार हैं। अधिकारियों, स्टाफ तथा मीडिया के लिए गैरसैण, कर्णप्रयाग, आदिबद्री, गौचर तथा कालेश्वर में व्यवस्था की गई हैं। बर्फ पडऩे की स्थिति में सुचारू यातायात के लिए स्नो कटर की व्यवस्था की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के दौरान भराड़ीसैंण में वाईफाई एवं नेटवर्क व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सत्र में शिरकत करने वालों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्थायी एवं मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंदवद्र्धन, आयुक्त गढ़वाल मंडल दिलीप जवालकर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.