[post-views]

सोहना में फिर खिलेगा कमल, तेजपाल तंवर की होगी प्रचंड जीत : धर्मेन्द्र तंवर

4,343

गुरुग्राम, 10 सितम्बर (ब्यूरो) : भाजपा नेता धर्मेन्द्र तंवर ने विश्वास जताया है कि इस बार फिर सोहना विधानसभा में कमल खिलेगा और भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर को जनता जीत का तोहफा देगी। उन्होंने कहा कि तेजपाल तंवर ने अपने पिछले कार्यकाल में सोहना क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किए हैं, जनता उन्हें भूली नहीं है। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार तंवर के नेतृत्व में हुआ है, और इसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा देश और प्रदेश में विकास का चक्र घुमाने के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है। भाजपा की नीतियों और नेतृत्व में हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा गया है। सोहना की जनता जानती है कि भाजपा ने हमेशा उनके हित में काम किया है, और इस बार भी जनता भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तेजपाल तंवर की सरल और जनसेवक छवि के कारण सोहना के लोग उन्हें अपना समर्थन देंगे और एक बार फिर से भाजपा को विधानसभा में जीत दिलाएंगे।

Comments are closed.