[post-views]

देश में मोदी व गुरुग्राम हित में इन्द्रजीत जरूरी : लीलू सरपंच

53

गुरुग्राम (अजय) : राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थक लीलू सरपंच ने नाथूपुर में लोगों से भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए कहा कि देश हित में मोदी और गुरुग्राम हित में राव इन्द्रजीत सिंह आना जरूरी है ताकि देश में भ्रष्टाचार पर मोदी वार कर सके और गुरुग्राम में भ्रष्टाचार पर राव इन्द्रजीत सिंह वार कर सके लीलूसरपंच ने बताया कि आज गुरुग्राम को डिफेंस यूनिवर्सिटी, जी.एम.डी.ए., नेशनल हाइवे दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर फ्लाईओवर अंडर पास की सौगात दिलाने वाले राव इन्द्रजीत सिंह है जिन्होंने केंद्र सरकार से पैसा मंजूर कराकर गुरुग्राम को नई दिशा और दशा देने का कार्य किया है राव इन्द्रजीत सिंह बेदाग़ साफ़ छवि के ईमानदार नेता है जिन्होंने अपने क्षेत्र के हक की लड़ाई के लिए आज तक दूसरी कोई बात नही सोची है चुनाव में क्षेत्र की जनता को राव इन्द्रजीत सिंह के पक्ष में वोट करके अपना हक अदा करना है ताकि गुरुग्राम से राव इन्द्रजीत सिंह सांसद बनने पर देश के प्रधानमत्री पद पर नरेद्र मोदी को बैठाया जा सके

Comments are closed.