बादशाहपुर, 11 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की 15 जुलाई को झज्जर के मुण्डाहेड़ा क्षेत्र में होने वाले कार्यकर्ता समारोह के लिए राव इंद्रजीत के समर्थक गुडग़ांव व आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क में जुट गए हैं। पूर्व मेयर विमल यादव, जिला पार्षद संगीता ससुर सतीश यादव नवादा व ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य धर्मवीर डागर बादशाहपुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुडग़ांव क्षेत्र के करीब आधा दर्जन जगहों पर जनसंपर्क करते हुए लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता दिया। सतीश यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखा जा रहा है। जिसके लिए कार्यकर्ता समारोह को कामयाब बनाने के लिए सभी लोगों की ड्यूटी नियुक्त की जा चुकी है। वहीं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य धर्मवीर डागर ने बताया कि राव इंद्रजीत की रैली का आगाज होते ही कार्यकर्ता खुद पर खुद अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुड़ जाते हैं, जिसके लिए राव इंद्रजीत समर्थक जाने जाते हैं। दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के बब्बर शेर के रूप में देखने वाले राव इंद्रजीत समर्थक इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। धर्मवीर डागर व सतीश यादव नवादा का कहना है कि उन्होंने आज झज्जर शहर, पलड़ा गांव, खेड़ी खातीवास सहित करीब आधा दर्जन गांवों में जाकर कार्यकर्ता समारोह का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में रिकॉर्ड भीड़ जुटेगी और राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक कद और ऊंचा होगा। बादशाहपुर के बाद राव इंद्रजीत की यह दूसरी बड़ी रैली है जोकि लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है। वही क्षेत्र के लोगों का इस रैली को लेकर कई तरह के मायने लगाए जा रहे हैं, आने वाले समय में ही यह तय हो पाएगा कि राव इंद्रजीत चुनाव के वक्त किस तरफ करवट लेंगे।
फोटो : जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलते हुऐ सतीश व धर्मबीर डागर।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.