[post-views]

जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा देने वाले डॉ. रामवीर गोस्वामी भगवान स्वरूप : सुमित्रा

53

बादशाहपुर, 25 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर स्थित संजीवनी अस्पताल में जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा देने वाले डॉ. रामवीर गोस्वामी को मरीज भगवान स्वरूप मानते है अस्पताल में इलाज करा चुकी सुमित्रा का कहना है डॉ. रामवीर गोस्वामी जरूरतमदों को निशुल्क चिकित्सा मुहिया करा कर धर्म का काम कर रहे है निजी अस्पतालों की लुट के मामले सामने जहा आने से निजी अस्पताओं की साख खराब हो रही थी तो वही बादशाहपुर के ही निजी संजीवनी अस्पताल में जरूरतमदों को दी जाने वाली निशुल्क चिकित्सा से एक सकारत्मक बात सामने आने से लोगों में डॉक्टर के प्रति भगवान की आश फिर जगी है मरीज को निशुल्क इलाज मिलने से सुमित्रा काफी उत्साहित है वही अपने क्षेत्र के लोगों को भी संजीवनी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएँ तथा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए यहा इलाज कराने के लिए प्रोत्साहन कर रही है

हालाकि बादशाहपुर के संजीवनी अस्पताल में इससे पहले भी कई बच्चों व् बड़ों को निशुल्क सेवा देकर चेरिटी का कार्य किया जा चूका है यही नही कई गाँवों निशुल्क स्वास्थ्य जांच केम्प लगा कर जरूरतमदों को बड़ा लाभ दिलाने का कार्य कर चुके है डॉ. रामवीर द्वारा क्षेत्र में की जाने वाली इस तरह की सेवाओं से लोगों में डॉ. रामवीर के प्रति काफी स्नेह व् प्रेम देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि अधिकतर समय डॉ.रामवीर द्वारा छोटी मोटी बिमारियों के मरीजों को 10-15 रूपये की गलियाँ देते हुए ही आराम दिलाने में कारगर शाबित हो चुके है वही मरीज के अस्पताल में एडमिट होने पर वाजिब खर्च के साथ मरीजों से इलाज का बिल बनाया जाता है निजी अस्पतालों में संजीवनी अस्पताल की कार्यसेली से क्षेत्र के लोग काफी खुश है

Comments are closed.