[post-views]

राष्ट्रपति 22 से 24 अगस्त तक गोवा के दौरे पर रहेंगी

66

नई दिल्ली, 22अगस्त। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 22 से 24 अगस्त तक गोवा के दौरे पर रहेंगी।

22 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति गोवा के राजभवन में उनके सम्मान में गोवा सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी। इस अवसर पर वह चयनित लाभार्थियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत ‘सनद’ भी वितरित करेंगी।

23 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति गोवा विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और गोवा के राजभवन में राज्य के जनजातीय समूहों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। उसी दिन वह पोरवोरिम में गोवा विधानसभा को संबोधित भी करेंगी।

Comments are closed.