गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी उम्मीदवार सतीश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। सतीश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सत्य का मार्ग अपनाकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश करने का काम किया। अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्हें तमाम तरह की कठिनाइयों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपना दृढ़ निश्चय नहीं छोड़ा और एकाग्र होकर देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। देश की आजादी के प्रमुख योद्धा रहे महात्मा गांधी के आदर्शों से जितना सीखा जाए उतना कम है। गांधी जी ने अपने आदर्शों के आधार पर ऐसे बड़े काम किए हैं, जो मिसाल बन गए। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई सारी बातें ऐसी कहीं हैं, जो जानने और अपने जीवन में उतारने योग्य है। सतीश यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान एक तरफ जहां हमारे देश के युवा क्रांतिकारी अपनी क्रांति के बल पर संघर्ष करते रहे वहीं महात्मा गांधी शांतिप्रिय आंदोलन चलाते रहे। उन्होंने आंदोलन के दौरान स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया। आज केंद्र की भाजपा सरकार उन्हीं के आदर्शों का अनुपालन कर स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करने के लिए देश को जागरूक कर रही है।
Comments are closed.