[post-views]

जनता की उम्मीदों पर खरा नही उतरी केंद्र और प्रदेश की सरकार : वशिष्ठ गोयल

66

गुरुग्राम (ब्यूरो) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने आज बोलते हुए कहा कि जनता की उम्मीदों पर किसी भी सुरत में खरी नही उतरी प्रदेश की और केंद्र की सरकार उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों तथा वायदों के साथ जनता के बिच बोलकर कमल वाले जनता से वोट लेने में कामयाब रहे उन मुद्दों और वायदों को अब सरकार पूरी तरह से भूल चुकी है और इस चुनाव् में उन मुद्दों को लेकर नही बल्कि अन्य फर्जी खबरों तथा मामलों से जोड़ कर जनता से वाहवाही लूटकर फिर से सता में काबिज होना चाहते है जोकि किसी भी सुरत में वह दोबारा कामयाब नही होगें

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से उन्होंने झूठे वायदे कर सकता तो प्राप्त कर ली, लेकिन आम जनता को समझाने तथा उन्हें संतुष्ट करने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। खासतौर से दक्षिण हरियाणा की जनता से वर्तमान सरकार ने तरह-तरह के वायदे कर उन्हें विकास कार्यों का सपना दिखाया था, लेकिन आज वहीं दक्षिण हरियाणा की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। जिस पर सरकार को आने वाले दिनों में चुनाव के दौरान लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ेगा। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि सरकारों को चुनकर आम जनता अपने लिए भविष्य की योजनाओं की बाट जोह होती है, लेकिन जब वही सरकार आम जनता के अनुकूल काम नहीं करती तो आम जनता का सरकारों से विश्वास उठ जाता है। और अच्छे नेताओं पर भी विश्वास करने में कतराती है। ऐसे में नेताओं को समझना होगा और जनता के अनुकूल काम करने का प्रयत्न करते हुए आम जनता को अपने भरोसे में लेना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में चुनावों के दौरान नोटा का प्रयोग करके आम जनता लोकतंत्र में चुनाव के मायने ही बदल देगी।

Comments are closed.