नई दिल्ली ,14 अक्टूबर। ऑपरेशन अजय के तहत इस्रायल 235 भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह दूसरी उड़ान नई दिल्ली पहुंची। विदेश राज्यमंत्री डॉं. राजकुमार रंजन सिंह ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की अगवानी की। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत लौटे सभी यात्रियों ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की है।
कल ऑपरेशन अजय की पहली उड़ान से 212 भारतीय नागरिकों को इस्रायल से दिल्ली लाया गया था। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस्रायल से स्वदेश वापसी के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय की घोषणा की थी। यह निर्णय इस्रायल और फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए लिया गया है।
Comments are closed.