[post-views]

‘2017 में जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे कोई दंगा नहीं हुआ’ : योगी आदित्यनाथ

124

लखनऊ , 3अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हालिया इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा. बंगाल में हाल में संपन्न हुए निकाय चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर सीएम योगी ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने कहा, ‘मैं पिछले सवा 6 साल से यूपी का सीएम हूं. 2017 में जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे कोई दंगा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि कैसे हमारे प्रदेश में नगर निकाय, पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव हुए. बंगाल में हुए पंचायत चुनाव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि देखिए वहां क्या हाल हुआ?’

‘विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को मारा गया’
यूपी के सीएम ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान किस तरह से विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को मारा गया. यह सभी ने देखा, लेकिन इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल जैसी घटनाएं लोगों की आंख खोल देने वाली हैं. यूपी के मुख्यमंत्री ने इस दौरान ज्ञानवापी पर भी बात की. सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत होगा.

ज्ञानवापी पर भी बोले योगी
उन्होंने कहा कि हम ज्ञानवापी के मुद्दे पर समाधान चाहते हैं. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 15 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई. बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी ने बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला.

पामेला गोस्वामी ने ममता सरकार पर बोला हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर पामेला ने कहा, ’80 लोकसभा सीटों वाले बड़े राज्य को अगर दंगा रहित प्रदेश बनाया जा सकता है तो बंगाल को क्यों नहीं? ज्ञानवापी पर चुप्पी साधकर विरोधी पक्ष को अपना समर्थन देने वालों को जनता जल्द जवाब देगी.’

Comments are closed.