[post-views]

ये हैं भारत के 6 GST सॉफ्टवेयर, हर उलझन का मिलेगा समाधान

57

PBK NEWS | नई दिल्ली । वस्तु एवं सेवा कर कानून 1 जुलाई से देशभर में लागू तो हो गया, लेकिन इसको लेकर तमाम उलझने और तकनीकी अड़चनें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। इन उलझनों का विस्तार रजिस्ट्रेशन से लेकर रिटर्न फाइलिंग तक है। ये कुछ ऐसी हैं जिनका समाधान अब सिर्फ सॉफ्टवेयर को ही करना होगा। हालांकि बाजार में ऐसे काफी सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जो चार्टेड अकाउंटेंट(सीए), कॉस्ट अकाउंटेंट, वकीलों और अन्य जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए मददगार हैं जो उन्हें उनके क्लाइंट का रिटर्न आसानी से भरने में मददगार हैं।

ये कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो खास तरीके से डिजायन किए गए हैं ताकि वो तरह तरह के बिजनेस, डीलर्स, होलसेलर्स, रिटेलर्स और स्टार्टअप की जरूरतों को पूरा कर पाएं। जानिए इस तरह के खास सॉफ्टवेयर किस तरह के फीचर्स से लैस होते हैं…

सॉफ्टवेयर क्यों जरूरी, क्या हैं फीचर

· आपके बिजनेस को और सरल बनाने के लिए आसान कस्टमाइजेशन फीचर।

· कहीं से भी इस्तेमाल करने की सुविधा। मसलन इसमें सूचनाओं की रियल टाइम जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मुहैया करवाई जाती है।

· एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की गई है जो महत्वपूर्ण डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित करता है।

· मौजूदा सॉफ्टवेयर के लिए आसान इंटीग्रेशन और व्यापार को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए सिस्टम।

जानिए इस तरह के टॉप-6 सॉफ्टवेयर के बारे में…
Tally ERP 9:

Tally ERP 9 एक जाना माना अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जो कि इन्वेंट्री और पेरोल का प्रबंधन करता है, यह विस्तृत व्यापार सेवाएं उपलब्ध करवाता है और यह उपलब्ध सबसे सस्ते सॉप्टवेयर्स में से एक है। टैली ईआरपी 9 के फीचर एक परेशानी मुक्त उपयोग सुनिश्चित करते हैं और यह एक फ्रेंडली सॉफ्टवेयर कहा जा सकता है। इन सब के अलावा टैली ईआरपी 9 अकाउंट फ्रैंडली भी है और इसको चलाने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी।

क्या हैं फीचर:

1. एचआर एंड पैरोल (HR and payroll)

2. इन्वेस्टमेंट (Investment)

3. मल्टीपल कंपनी (Multiple company)

4. फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Financial management)

5. इन्वेंटरी मैनेजमेंट (Inventory management)

6. इनवॉइस (Invoice)

7. प्रोडक्ट डेटाबेस (Product database)

8. सप्लायर एंड पर्चेड ऑर्डर मैनेजमेंट (Supplier and purchase order management)

9. टैक्सेशन मैनेजमेंट (Taxation management)
Zoho Books:

छोटे व्यवसायों के लिए इंटीग्रेटेड अकाउंटिंग के साथ इस जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। जोहो बुक्स आपको मोबाइल और क्लाउड बेस्ड अकाउंटिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह आपको फ्री वर्जन अपडेट और एक सीमा तक सेल्फ कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है। इस सॉफ्टवेयर की कम कीमत इसे पहुंच में बनाती है, लेकिन इसमें बिजनेस के स्पेशिफिक फीचर्स की कमी है। हालांकि यह छोटे बिजनेस के लिए एकदम मुफीद सॉफ्टवेयर है। जोहो कस्टमाइजेबल, स्केलेबल और सहयोगी ऑनलाइन टूल है।
क्या हैं इसके फीचर:

1. मोबाइल एप
2. अकाउंटिंग
3. क्लाउड बेस्ड

क्लियर टैक्स जीएसटी सॉफ्टवेयर:

क्लियरटैक्स एक यूजर फ्रैंडली, जैसे कि जीएसटी बिलिंग का आसान इस्तेमाल और साथ ही भारत में रिटर्न फाइलिंग के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवा रहा है। यह एक ब्लैंकेट एप की तर्ज पर काम करता है जो कि जिसका इस्तेमाल किसी भी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और ईआरपी सिस्टम से डेटा निकालने के बाद फाइलिंग के लिए किया जा सकता है।

क्या हैं फीचर:

ऑनलाइन जीएसटी कोर्स
क्लाइंट को ढंढने के लिए असिस्टेंट
जीएसटी प्रिपरेशन
जीएसटी फाइलिंग
डेटा और आयात-निर्यात

Gen GST:
इस सॉफ्टवेयर को एसएजी सॉफ्टवेयर की ओर से तैयार किया गया है। जेन जीएसटी असीमित ग्राहकों को ई-फाइलिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह टूल सिर्फ टैक्स रिटर्न फाइल करने में मददगार है।

क्या हैं फीचर्स:

1. बिलिंग और फाइलिंग

2. आयात और निर्यात

3. क्लाउड बेस्ड ऑप्शन भी उपलब्ध है
MARG ERP9+ :

यह एक सरल लेकिन बड़ा और सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला सॉफ्टवेयर है जो भारत में शीर्ष 5 जीएसटी सॉफ्टवेयर में जगह बनाता है। यह सॉफ्टवेयर रिटेल, डिस्ट्रीब्यूशन, मैन्युफैक्चरिंग, पेरोल और अन्य बिजनेस फीचर्स से लैस होता है। यह मोबाइल के एप वर्जन में भी उपलब्ध है।

क्या हैं फीचर्स:

1. इन्वेंटरी एंड अकाउंटिंग मैनेजमेंट

2. सेल्स एंड पर्चेज ऑर्डर मैनेजमेंट

3. बिजनेस स्पेशिफिकेशन फीचर

4. कम कीमत और ऑपरेट करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं
Quick Books:

Quick Books बहुत ही सरल और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। क्लाउड बेस्ट यह सॉफ्टवेयर अपनी मोबाइल एप के लिए मोबाइल सपोर्ट की भी सुविधा देता है। साथ ही इसके लिए किसी भी तरह के एंटी वॉयरस की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह एक फ्री अपडेट के साथ आता है।

क्या हैं फीचर्स:

1. पेरोल (Payroll)

2. ग्राफिकल व्यू ऑफ कैश फ्लो एंड बिजनेस परफार्मेंस (Graphical view of cash flow and business performance)

3. बिक्री और खर्चों को ट्रैक करना (Track sales and expenses)

4. क्लाउड बेस्ड टूल (Cloud based tool)

Comments are closed.