गुरुग्राम, 18 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड के माध्यम से उन्होंने गुरुग्राम से सोहना, पटौदी और नूंह तक तक का सफर आसान किया है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि करीब 2000 करोड़ रुपए की लागत से ग्रुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड का ऐतिहासिक निर्माण राव इंद्रजीत सिंह के सफल प्रयास से ही संभव हो सका है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से सोहना का भी औद्योगिक विकास हो रहा है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा ग्रुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से सोहना तक 21 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन एलिवेटेड रोड है। यह एलिवेटेड रोड दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है।
डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि इस रोड ने गुरुग्राम और सोहना के बीच की दूरी कम की है। साथ ही गुरुग्राम से अलवर के बीच 120 किलोमीटर का सफर भी आसान हुआ है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने ऐसे अनेक ऐतिहासिक कार्य बीजेपी सरकार के माध्यम से कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का समग्र विकास हुआ है। इन विकास कार्यों को लेकर जनता भाजपा के पक्ष में है और गुरुग्राम से बीजेपी की विजय निश्चित है। रामवीर गोस्वामी ने सभी नागरिकों से निवेदन है कि बीजेपी को वोट देकर गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजय दिलाएं।
Comments are closed.