[post-views]

रक्षाबंधन पर DTC मेहरबान, बसों में बहनों के लिए मुफ्त होगी सेवा

130

PBK NEWS | नई दिल्ली । भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन के पावन अवसर में दिल्ली परिहवन निगम (डीटीसी) ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने का फैसला लिया है।

सोमवार यानि सात अगस्त के दिन महिलाएं सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक डीटीसी की नॉन एसी लो-फ्लोर तथा स्टैंडर्ड फ्लोर बसों के साथ-साथ कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा पूरी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लागू होगी, लेकिन एसी बसों में सफर करने के लिए उन्हें तय किराया देना पड़ेगा।

रक्षाबंधन का त्योहार सात अगस्त को मनाया जाएगा। महिलाएं बिना टिकट लिए डीटीसी की बसों में यात्रा कर सकती हैं। डीटीसी के मुताबिक इस दिन महिलाओं को दिक्कत न हो इसलिए सुबह से ही ज्यादा से ज्यादा बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी।

बस की फ्रीक्वेंसी बेहतर हो इसे लेकर भी खास तैयारी की जाएगी। ज्यादा भीड़ वाले रूट पर ज्यादा बसें उतारी जाएंगी। बता दें कि डीटीसी के बेड़े में अभी 4000 के करीब बसें हैं। इसमें एक समय में अधिकतम 3700 बसें ही सड़क पर उतरती हैं।

Comments are closed.