बादशाहपुर, 7 नवंबर (अजय) : गुरुग्राम से कैबिनेट मंत्री एवं बादशाहपुर से विधायक राव नरबीर ने अपने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनका आगामी कार्यकाल (2024-2029) क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि वे केवल उन्हीं लोगों के विधायक नहीं हैं जिन्होंने उन्हें वोट दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र के विधायक हैं। राव नरबीर ने स्पष्ट किया कि दूसरे दलों को वोट देने वाले लोग भी उनके लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं और वे पूरे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं। जिस भी व्यक्ति को कोई दिक्कत परेशानी है वह उनसे सीधे आकर कभी भी उनके कार्यालय बिना कोई समय लेकर बिना संकोच मिल सकता है, मेरा कर्तव्य है मैं जनता की सेवा करू। यदि मुझे विधानसभा की वजह से चंडीगढ़ जाना हुआ तो मेरे कार्यालय पर मेरी अनुपस्थिति में मेरे सहायकों से मिलकर अपनी समस्यां बता सकता है, जिसका तत्काल समाधान होगा।
राव नरबीर ने कहा कि आने वाले कार्यकाल में क्षेत्र में विकास के अलावा कोई दूसरा काम नहीं होगा। उनका उद्देश्य बादशाहपुर क्षेत्र को विकास के नए मानकों पर खड़ा करना है, ताकि जब अगली बार चुनाव का समय आए, तो जनता केवल उनके विकास कार्यों के आधार पर उन्हें अपना समर्थन दे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी सरकारी योजना के तहत होने वाले कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। अगर प्रशासन किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या पैदा करता है, तो लोग बेझिझक सीधे उनके सिविल लाइन कार्यालय पर आ सकते हैं। राव नरबीर ने जनता से कहा कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अडिग है। विधायक राव नरबीर के इस बयान से क्षेत्र की जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। लोगों का मानना है कि इस बार का कार्यकाल क्षेत्र के लिए नए अवसर और विकास के द्वार खोलेगा, जिससे बादशाहपुर और गुरुग्राम का चेहरा बदल जाएगा।
Comments are closed.