[post-views]

नवीन नेतृत्व में 8 हजार बाइक से निकलेगी आज तिरंगा यात्रा

4,626

गुरुग्राम, 15 अगस्त (ब्यूरो) : शहीदों के सम्मान में व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल तिरंगा यात्रा बाइक व कारों में निकालेंगे। नये से पुराने गुरुग्राम तक निकलने वाली इस यात्रा का रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी है। यात्रा में 8000 से अधिक बाइक, काफी संख्या में कारें शामिल करने का आह्वान नवीन गोयल ने युवाओं से किया, ताकि 7900 बाइक रैली का रिकॉर्ड तोडक़र नया रिकॉर्ड बनाया जा सके। इस अवसर पर हरियाणवी गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल, अंजलि राघव व सोनिका सिंह देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुंदर दास अग्रवाल ने कही। अपने अध्क्षयीय भाषण में उन्होंने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि नवीन गोयल जिस तरह से काम कर रहे हैं, वैसे ही आगे भी करते रहेंगे। आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को शहीदों के सम्मान में इस विशाल तिरंगा यात्रा को भव्य, ऐतिहासिक बनाने के लिए, लोगों के सुझाव जानने के लिए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल के नेतृत्व में शीतला माता रोड पर सेलिब्रेशन वाटिका में शहर के लोगों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में हजारों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं की भागीदारी रही। विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर जानकारी दी गई कि यह यात्रा सेक्टर-29 लेजरवैली पार्क से शुरू होगी। दोपहर से ही शहर के चारों कोनों से वहां पर बाइक व गाडिय़ां लेकर लोग काफिले के रूप में 4 बजे से पहले पहुंचेंगे। वहां मुख्य अतिथि भाजपा संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी के उद्बोधन के बाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह तिरंगा यात्रा सिगनेचर टावर चौ, अतुल कटारिया चौक, सेक्टर-5 शहीद भगत सिंह चौक, बाबा प्रकाशपुरी चौक, जय सिनेमा, न्यू कालोनी मोड़, पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर, सोहना अड्डा से होते हुए राजीव चौक अंडरपास के सामने कोर्ट पार्किंग में संपन्न होगी।

अगला विजन मिशन एफोर्डेबल एजुकेशन: डा. डी.पी. गोयल

डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की सेहत की देखरेख बेहतरी से हो रही है। कैनविन की समर्पित टीम इसमें जुटी हुई है। अब उनका अगला विजन मिशन एफोर्डेबल एजुकेशन होगा। हमें अपने गुरुग्राम को शिक्षित, तकनीकी रूप से मजबूत करके रोजगार के नए रास्ते खोलने हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। लोगों को अगले 50 दिन दिन-रात मेहनत करने को प्रेरित किया गया। डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि 5 साल तक गुरुग्राम की सेवा करने वाले भाई नवीन गोयल ने अब तक किसी से कुछ नहीं मांगा। अब वे सबका साथ मांग रहे हैं। विधानसभा चुनाव में हर व्यक्ति नवीन गोयल बनकर काम करे, तभी हम सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नवीन गोयल नहीं लड़ रहे, आप सब लड़ रहे हैं। आप सबका यह चुनाव है। सबकी उम्मीदों को पूरा करने का, सबके सपनों को पंख लगाने का, सबकी समस्याओं को हल करने का यह चुनाव है। डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि हमने आज से पहले भी सेवा की है और आगे भी सेवा करनी है। उन्होंने उपस्थित हजारों लोगों से यही आह्वान किया है कि-अब तक बहुत साथ दिया है। उस साथ को अब टूटने मत देना।

नवीन गोयल जनता का स्नेह देखकर भावुक हो गए

कार्यक्रम उस समय तालियों व जयकारों से गूंज उठा, जब नवीन गोयल जनता के प्यार, जनता के सहयोग और अपने प्रति समर्पण के लिए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे इस प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। माताओं, बहनों, बुजुर्गों की यहां संख्या बता रही है कि उनके प्रति सबका कितना सम्मान है। उन्होंने पिछले 5 साल के सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि हमने एक-एक पल गुरुग्राम के लिए जिया है, समर्पित किया है। सामाजिक, धार्मिक कार्यों के साथ राजनीतिक जिम्मेदारी भी खूब निभाई है। जनसमस्याओं को दूर करवाने के लिए जनसेवा में दिन-रात खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, यातायात व्यवस्था, सफाई, सीवरेज, पीने का साफ पानी, ऑटो मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर, स्पोट्र्स काम्पलेक्स समेत अनेक ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिन पर जनप्रतिनिधि बनकर ही बेहतर और सम्पूर्ण काम हो सकता है। इसलिए विधानसभा चुनाव में जीत के साथ एक रिकॉर्ड भी हमें कायम करना है।

बैठक में रतन लाल गुप्ता, आरपी सिंह चौहान, बाली पंडित, ओमप्रकाश चौहान लखेरा समाज प्रधान, बीर सिंह सरपंच, मनीष कौशिक, प्रद्युम्र जांघू, कमल सेठी, दीपक भारद्वाज, पीके दास, विनोद शर्मा, रिषी अग्रवाल, पूर्व पार्षद योगेंद्र सारवान, ईशु वाल्मीकि, बालकिशन, दिनेश यादव, महेश सारवान, विजय अग्रवाल, रमेश सहरावत, उमराव राजेंद्रा पार्क, मनीष शर्मा, मंजू राठी, सतप्रकाश, राकेश तंवर, राकेश बैरवा, लोकेश, रवि शर्मा, सतीश चोपड़ा, दीपक चुटानी, गगन गोयल, आशा गोयल, कमल वर्मा, देव, शिव सपड़ा, जीतू पहलवान, संगीता, प्रदीप, कमलेश, संतोष, वंदना सिंगला, रजनीश राठी, बिट्टू यादव, अशोक सेन, ललित क्रांतिकारी, समता सिंगला, राजेंद्र सोलंकी, योगेश, बनवारी लाल सैनी, अशोक सैनी, गजेंद्र गुप्ता, हर्ष प्रधान, सुरेंद्र सांगवान, मंजू सरस्वती मंडल, पारस बक्शी, नीरा जैन, विनोद गहलोत, रीमा छाबड़ा समेत बैठक में मौजूद हजारों लोगों ने नवीन गोयल को हर संभव साथ व सहायता देने की बात कही।

Comments are closed.