[post-views]

50 हजार परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाएगी भाजपा

58

भाजपा गुरुग्राम जिले में पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक सरकारी योजनाओं से 50 हजार परिवारों को लाभान्वित करवाएगी। आज जिला कार्यालय पर सेवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण कार्यशाला में 75 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर लक्ष्य तय किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण ने की कार्यशाला में विशेष रूप से सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला व जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रहे। सतीश खोला ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की 36 योजनाएं तय की हैं, जो सीएससी के माध्यम से इस कार्य को क्रियान्वित करेंगी। जिसमे आपकी बेटी हमारी बेटी योजना मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाड़ली समाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, नि:शक्त पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह योजना (ग्रूप बनवाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना) , हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा लोन योजना व आत्मनिर्भर योजना, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए सिलाई प्रशिक्षण विधवाएं/निराश महिलाएं/लड़कियां (योजना), पिछड़ा वर्ग के लिए महिला समृद्धि योजना,अल्पसंख्यक समुदाय के लिए महिला समृद्धि योजना,महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना, व्यक्तिगत ऋण योजना ,वृदावस्था मानदेह भत्ता पेन्शन (बिना जन्म प्रमाण पत्र) , सक्षम युवा योजना, सक्षम योजना, पिछड़ा वर्ग के लिए शिक्षा ऋण योजना, डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, पारदर्शी भर्ती योजना , स्थानीय औधयोगिक इकाईयो में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण (कार्यालयों पर कैम्प लगवा कर भर्ती  करवाना), मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, बीपीएल परिवारों के लिए राशन योजना, एक देश एक राशन कार्ड योजना, भवन निर्माण श्रमिकों के लिए 26 लाभकारी योजनाएं, ओद्योगिक श्रमिकों के लिए 24 लाभकारी योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी योजनाएं, परिवार समृद्धि योजना फ़ैमिली आईडी कार्ड योजना, बीपीएल परिवार योजना के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना,आयुष्मान भारत कार्ड योजना, नि:शक्त पेंशन योजना, नि:शक्त उपकरण योजना, लघु व्यवसाय योजना,हाई टेक डेरी की स्थापना योजना, स्वदेशी गोवंश के संरक्षण और विकास हेतु योजना, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनकरण योजना,मुर्रा नस्ल पशु पालकों के लिए दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन राशि योजना है जो डीबीटी के माध्यम से योग्य परिवारों को सीधा लाभ देती है जिनकी विस्तृत जानकारी दी गई। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में पूर्णतयः पारदर्शी शासन है और विपक्षी भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री ईमानदार है इसलिए इस कार्यक्रम को अभियान के रूप  चलाया जा रहा है। जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि विधानसभा, मंडल व बूथ स्तर पर लगभग 500 कार्यकर्ता इस काम में लग कर लक्ष्य पूरा करेंगे। कार्यशाला में लखन सिकोपुर, बिल्लू यादव, राहुल यादव, विकास गोदारा, योगिता, सरिता शर्मा, राहुल वैष्णव, अरुण कुमार, अजय शर्मा, रतन बलेवा,लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रदीप यादव, सुधीर, संजीव, रवि चौहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.