[post-views]

आज नीलाम हो रही हैं अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ये तीन संपत्तियां

53

PBK NEWS | मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियां आज नीलाम हो रही हैं। यह नीलामी चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में हो रही है। आपको बता दें कि सीबीआइ ने 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद की कुल 10 सम्पतियां जब्त की थीं। उन्हीं में से तीन रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस इमारत की नीलामी हो रही है। इनमें होटल के लिए पिछली बार पत्रकार एस बालाकृष्णन ने चार करोड़ 28 लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन वह रकम चुका नहीं सके।

बड़ी संख्‍या में आए हैं लिफाफेबंद आवेदन

मिली जानकारी के मुताबिक, इन संपत्तियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लिफाफेबंद आदेवन आए हैं। ई-ऑक्शन के जरिए भी बोली लगाए जाने की बात सामने आई है।

होटल खरीदकर शौचालय बनाएंगे चक्रपाणी

यह भी बताया जा रहा है कि दाऊद की कार खरीदकर उसे आग के हवाले करने वाले ऑल इंडिया हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणी इस नीलामी में हिस्‍सा लेने की तैयारी में हैं। उन्‍होंने एलान किया है कि वे दाऊद का होटल खरीदकर वहां शौचालय बनवाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले चक्रपाणी ने एक नीलामी में 32 हजार में दाऊद की कार खरीदी थी और बाद में उसमें आग लगा दी थी। इसको लेकर उनकी हत्‍या की साजिश भी रची गई थी।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.