[post-views]

फीफा महिला विश्व कप में आज तीन मैच निर्धारित, मेलबर्न में कनाडा नाइजीरिया का मैच जारी

110

नई दिल्ली, 21 जुलाई। फीफा महिला विश्‍व कप में आज मेलबर्न में ग्रुप बी के पहले मुकाबले में नाइजीरिया का सामना कनाडा से हो रहा है। इसके बाद दो अन्‍य मैच भी खेले जाएंगे। न्‍यूजीलैंड में ग्रुप ए में फिलीपींस का मुकाबला स्विट्जरलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढे दस बजे से खेला जाएगा।वेलिंग्‍टन में ग्रुप सी में स्‍पेन और कोस्‍टा रिका आमने सामने होंगे।

यह मैच दिन में एक बजे शुरू होगा।वेलिंग्‍टन में ग्रुप सी में स्‍पेन और कोस्‍टा रिका आमने सामने होंगे। यह मैच दिन में एक बजे शुरू होगा।विश्‍व कप में कल ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने नार्वे को और ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को एक-शून्‍य से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।

इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड संयुक्‍त रूप से महिला फुटबॉल विश्‍व कप की मेजबानी कर रहे हैं। यह पहला अवसर है जब दोनों देश इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रहे हैं।

Comments are closed.