[post-views]

तकनीक व नई योजनाओं के माध्यम करुगी वार्ड 17 का विकास : निकिता

0 3,473

गुरुग्राम, 12 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 17 से पार्षद पद की भावी उम्मीदवार निकिता खटाना ने वार्ड को आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया है। वे लगातार नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं और उनके समाधान के लिए ठोस रणनीति बना रही हैं। निकिता खटाना का कहना है कि वार्ड 17 के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं की कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका समाधान निकट भविष्य में जरूरी है। उन्होंने कहा, मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानती हूं। मेरा मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि वार्ड 17 को आधुनिक और सुविधाजनक बनाना है। इसके लिए मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगी। उनकी प्राथमिकताओं में वार्ड की सफाई व्यवस्था को मजबूत करना, सड़कों की मरम्मत और जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकालना शामिल है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ाने, पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनाने और कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए वे विशेष योजनाएं लागू करेंगी।

 निकिता खटाना ने महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और युवाओं के लिए रोजगार अवसरों को भी अपने मुख्य एजेंडे में रखा है। उन्होंने कहा कि पार्षद बनने के बाद वे पारदर्शिता और जनता की भागीदारी को प्राथमिकता देंगी, ताकि सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ वार्ड के नागरिकों को सही तरीके से मिल सके। स्थानीय निवासियों के बीच निकिता खटाना की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जनता को विश्वास है कि अगर वे पार्षद बनती हैं, तो वार्ड 17 को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगी।

Leave A Reply