[post-views]

ठग्स गयी अब एडवांस बुकिंग के साथ आ रही है फिल्म 2.0

50

बॉक्सऑफिस पर एक महंगी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का जो हश्र हुआ उसके बाद 29 नवंबर को एक और महंगी फिल्म 2.0 रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ठग्स की ही तरह यह फिल्म भी दुनिया भर में बहुत बड़े स्तर पर रिलीज होने जा रही है। इसके लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह अलग बात है कि एडवांस बुकिंग भारत में नहीं बल्कि यूएई में शुरु की गई है। यहां फिल्म को एडवांस बुकिंग के तौर पर बहुत ही अच्छा रिस्पॉंस मिला है। अब चूंकि फिल्म निर्माता ने फिल्म बनाने में दिल खोलकर पैसा खर्च किया है तो बॉक्स ऑफिस में इसे ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करना ही होगा, वर्ना अभी-अभी ठग्स का हश्र तो लोग देख ही चुके हैं।

वैसे यह ठग्स से इसलिए अलग है क्योंकि इंडिया सिनेमा में ऐसी फिल्म बनना बहुत बड़ी बात मानी जा रही है जिसका फिल्मांकन किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं बताया जा रहा है। इसलिए भी दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैकसन लीड रोल कर रहे हैं, जिसे साउथ के माने हुए डायरेक्टर शंकर ने निर्दिशित किया है। बहरहाल देखना होगा कि जिस तरह से यूएई में फिल्म की एडवांस बुकिंग को सफलता हासिल हुई है क्या वही रुख भारत और अन्य देशों में भी रहता है या नहीं।

Comments are closed.