[post-views]

टिकट वितरण गलती को नाथूपुर-सिकन्दरपुर की जनता करेगी सुधार : साहाबराम

0 3,478

बादशाहपुर, 18 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 1 से निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार साहबराम उर्फ लीलू सरपंच को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वार्ड के लोगों ने एकजुट होकर हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा ने पहले भी जनता की इच्छा के विपरीत टिकट दिया था, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुनाते हुए लीलू सरपंच के परिवार पर भरोसा जताया और उनकी पत्नी कुसुम को पार्षद बनाया था। इस बार भी भाजपा ने गलत टिकट वितरण किया है, लेकिन जनता एक बार फिर अपनी ताकत दिखाएगी और निर्दलीय प्रत्याशी साहबराम उर्फ लीलू सरपंच को भारी मतों से विजयी बनाकर इतिहास दोहराएगी। लोगों का कहना है कि हमारी पसंद को दरकिनार कर टिकट वितरण करना लोकतंत्र का अपमान है, जिसे जनता अपने वोटों से सही करेगी। चुनावी माहौल में साहबराम उर्फ लीलू सरपंच की पकड़ मजबूत होती जा रही है। साहबराम बोले मैं जनता के फैसले का हमेशा सम्मान करता हूं। वार्ड 1 के लोगों के लिए हर संभव विकास कार्य करूंगा और जनता की आवाज को मजबूत करूंगा। उन्होंने बेहतर सड़कें, जल निकासी, सफाई व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार फिर से अपनी ताकत दिखाकर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देती है या नहीं, लोगों ने कहा कि फिलहाल वार्ड 1 में साहबराम उर्फ लीलू सरपंच के पक्ष में माहौल दिख रहा है।

Leave A Reply