[post-views]

टीकली में प्रो.हंशराज यादव का दौरा, मांगे वोट

48

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रवीण त्यागी ने आज बादशाहपुर विधानसभा के टीकली गांव में दौरे किये। जहां उन्होंने लोगों से वोटों की अपील करते हुए राव इन्द्रजीत सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रो.हंशराज यादव ने कहा कि भाजपा के राज में आज हरियाणा में एक सम्मान योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम शहर का नाम विश्व के मानचित्र पर विख्यात है। जिसमे चार चाँद लगाने का काम राव इन्द्रजीत सिंह के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया है। आज वाया गुरुग्राम दिल्ली-मुम्बई हाइवे बनाने की बात हो या फिर राष्टीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर अंडरपास तथा जीएमडी के डेवलपमेंट की बात हो, जोकि केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की वजह से सम्भव हो पाया है। टीकली बादशाहपुर के बिच से गुजरते नेशनल हाइवे तथा एस.पी.आर. से टीकली तथा आस-पास के गाँव में भी विकास कार्यो और तेजी से बढ़ेगें और क्षेत्र में खुशहाली आएगी।

Comments are closed.