[post-views]

जलजमाव के चलते फिर बदहाल हुआ टीकली रोड

57

निगम लापरवाही के चलते दुकानों का कारोबार हुआ चौपट

PBK News : नगर-निगम वार्ड 25 बादशाहपुर क्षेत्र के टीकली रोड पर फिर से एक बार पानी भरने का सिलसिला जारी हो चुका है। निगम के आला अफसरों से लेकर सभी निचले स्तर के अधिकारियों को टीकली रोड पर भरने वाले पानी की समस्या से पहले ही अवगत कराया जा चुका है, जिस के बावजूद भी इस मामले पर निगम अधिकारी द्वारा आज तक कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। हालात यह हैं कि टीकली रोड पर लगने वाली सभी दुकानों का कारोबार पूरी तरीके से चौपट हो चूका है। जिसकी वजह से मजबूरन दुकानदारों को दुकानें छोडक़र खाली करना पड़ रहा है। हद तो तब हो जाती है जब निगम के जेई व अन्य अधिकारियों को स्थानीय लोग शिकायत देना चाहें तो अधिकारियों द्वारा अपना सरकारी नंबर पर फोन सुनना भी जरूरी नहीं समझते है। जिसके चलते निगम के खिलाफ लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

मंत्री को शिकायत के बावजूद निजात नहीं
स्थानीय लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के समक्ष इस समस्या को रखा था। जिसके चलते राव इन्द्रजीत द्वारा निगम के आला अफसरों को फटकार लगाते हुए इस समस्या को तुरंत निजात दिलाने की बातें भी कही गई थी, लेकिन मंत्री के सभी आदेशों को दरकिनार करते हुए निगम अक्सर द्वारा इस विषय में महज खानापूर्ति करके छोड़ दिया, जिसके चलते आज भी स्थिति जो कि त्यो बनी हुई है।

जिम्मेदारियों से भाग रहे निगम अफसर
निगम के अफसर अपनी उन सभी जिम्मेदारियों से भाग रहे है, जिसे उन्हें पूरा करना चाहिए। टीकली रोड पर पंप के माध्यम पानी निकालने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन पानी तो नहीं निकला, जिस पर निगम के अफसरों ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए इस मामले पर कोई भी उचित कार्यवाही करने की आज तक नहीं सोची है।

खर्चों के बन रहे फर्जी बिल
स्थानिय लोगों का कहना है कि इस टीकली रोड पर लगाऐ गऐ डीजल जनरेटर से लेकर अन्य खर्चों के बिल बना कर निगम के अधिकारी जमकर ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर रहे है। इस समस्यां पर खर्च तो किया जा रहा है, लेकिन उसके परिणाम निकलकर आज तक सामने नहीं आ सके।

Comments are closed.