PBK NEWS | नई दिल्ली। भाजपा की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक संसद भवन परिसर में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस बैठक में मौजूदा संसद सत्र में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। पिछले कुछ दिनों से संसद में विपक्षी दल लगातार गतिरोध पैदा कर रहे हैं और संसद चलने नहीं दे रहे हैं। इस स्थिति से कैसे निपटा जाए इस पर भी चर्चा हुई है।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहतें है कि इसका जश्न 9 अगस्त से मनाना शुरू कर दिया जाए। अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में पीएम ने कहा कि साल 1947 में आजादी मिलने के बाद देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है लेकिन साल 2022 तक भारत विश्व की महाशक्तियों के साथ खड़ा होगा।
लोकसभा में हंगामा करने और लोकसभा स्पीकर के ऊपर कागज उछालने को लेकर कांग्रेस के 6 सांसदों को पांच दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया जिसको लेकर कांग्रेस ने संसद भवन के बाहर गांधी जी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।
Comments are closed.