[post-views]

समय सिंह भाटी ने किया 69वें गणतंत्र दिवस का ध्वजारोपण

56

गुडग़ांव, 27 जनवरी (अजय) : गुरूग्राम जिले के गांव कालरपुरी मे प्रदेश के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समय सिह भाटी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जहां गणतंत्र दिवस बडी धुमधाम से मनाया गया। समय सिह भाटी कार्यक्र म मे बतौर मुख्यअतिथी के रुप मे पहुंचे थे। ध्वजारोपण करने के उपरान्त भाटी ने गणतन्त्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुऐ बच्चों को देश की आजादी के लिये लडाई लडक़र अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के जीवनी के बारे बताया। समय सिंह भाटी ने सादगी का प्रदर्शन करते हुए जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ अपने बचपन काल की बाते साझीं की व बच्चों को उच्च व गुणवत्ता शिक्षा ग्रहण करने का सन्देश दिया। उन्होने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र मे हर प्रकार की सहायता का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा तावडु मण्डल अध्यक्ष विजय सहरावत, भौडंसी मण्डल अध्यक्ष संतराज खटाना, कालरपुरी गांव के सरपंच कैप्टन राजेन्द्र व अन्य गणमान्य लोग मौजुद रहे।

Comments are closed.