शनिवार को सुबह 11 बजे दोबारा पैमाइश का आश्वासन
जिला उपायुक्त व् मंत्री राव नरबीर से मिलकर रखी समस्यां
यूटिलिटी शिफ्ट नही करने का दिया सुझाव
बादशाहपुर, 7 जून (अजय) : एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के लिए तीसरे दिन अतिक्रमण दस्ते का विरोध करने स्थानीय ग्रामीण पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अपने साथ हो रहे प्रशासन के अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते हुए जिला प्रशासन से दुकाने स्वयं तोड़ने व् मुख्य मांगों को रखा जिसको नकारते हुए तोड़फोड़ दस्ते ने साफ़ इंकार कर दिया जिसके बाद ग्रामीण केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह तथा जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिला उपायुक्त उनसे नही मिले, लेकिन मंत्री द्वारा उपायुक्त से फोन पर बात की गई जिसके दौरान उन्हें 15 दिनों की मोहल्लत तथा कम से कम नुकशान पर काम करने के लिए शनिवार को बैठक रखी गई है, जिसके बाद लोगों की संतुष्टि के लिए प्रयास किये जायेगें लोगों द्वारा आश्वासन की बातें तो कही जा रही है, लेकिन प्रशासनिक तथा मंत्री कार्यालय की तरफ से आश्वासन स्पष्ट नही हो सके
मंत्री समक्ष रखी समस्याएं :
स्थानीय निवासी बेगराज यादव तथा अन्य लोगों ने बताया कि जिला उपायुक्त अमित खत्री से लोग मिलने पहुंचे जहां उपायुक्त ग्रामीणों से नही मिले वही प्रो.हंशराज यादव ने बताया कि वह अंदर उपायुक्त से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने आश्वासन देते हुए लोगों की संतुष्ट करने की बात कही है वही जब लोग मंत्री राव नरबीर से मिले तो उन्होंने फोन पर उपायुक्त से बात कर लोगों को 15 दिनों का वक्त दिलाया और तोड़फोड़ मशीनों द्वारा न कराकर कटर तथा अन्य संसाधनो के माध्यम कराने की बात कही वही फ्लाईओवर निर्माण के लिए आवश्यक जगह लेकर लोगों को कम से कम नुकशान करने के लिए नेशनल हाइवे तथा अन्य अधिकारीयों के साथ शनिवार को बैठक कर दोबारा पेमाइश की बात कही गई है
पार्षद तथा लोगों ने दिया सुझाव :
पार्षद सुभाष फौजी तथा स्थानीय लोगो ने मंत्री निवास पर सुझाव देते हुए कहा कि नेशनल हाइवे के साथ में बनने वाले यूटिलिटी को शिफ्ट न करके 2 साल पहले बनाये गये यूटिलिटी को प्रयोग करके भी दुकानों में तोड़फोड़ तथा अतिरिक्त पैसों की बर्बादी भी रुक सकती है निगम द्वारा 2 वर्ष पहले दबाई गई सीवरेज लाइन तथा पेयजल लाइन को उसी जगह प्रयोग करके भी दुकानों की तोड़फोड़ का नुकशान कम हो सकता है
विधायक योगा में थे व्यस्त :
क्षेत्र के समाज सेवी बेगराज यादव ने सुबह बादशाहपुर में पहुंचे तोड़फोड़ दस्ते के विरोध में अपनी बात रखने के लिए बादशाहपुर के रामगढ़ निवासी भाजपा विधायक तेजपाल तंवर से सम्पर्क किया लेकिन फोन उठाने वाले ने विधायक को योगा में व्यस्त बताते हुए बात नही कराई, जिससे लोगों में संदेश गलत गया हालाकि बेगराज ने बताया कि बाद में विधायक का फोन आया था जिन्होंने प्रशासन से बात करने की बात कही
लोगों की प्रतिकिया :
राव धर्मपाल 49 : बादशाहपुर से 4 बार विधायक रहे राव धर्मपाल कहते है कि रोड बनाने का कार्य तो ठीक हो रहा है, लेकिन लोगों को नाजाइज परेशान करने का कार्य न किया जाए कम जगह में कार्य चलता है, तो प्रशासन को कम जगह में कार्य करना चाहिए
वर्धन यादव 50 : क्षेत्र से वर्धन यादव कहते है पी.डब्लू.डी. के सबसे पहली पेमाइश के हिसाब से तोड़फोड़ होनी चाहिए जिसमे कम से कम नुकशान है और पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए
राव गजराज 51 : स्वराज समिति के अध्यक्ष राव गजराज सिंह ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए सरकार व् प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि दूकान उजड़ने के साथ पूरा परिवार उजड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को मुआवजा तथा उनकी जगह दुकाने दी जानी चाहिए
मंत्री से नही हो सका सम्पर्क :
इस सन्दर्भ में कई बार केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका
अधिकारी वर्जन :
खबर लिखे जाने तक नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें अभी तोड़फोड़ की कार्यवाही रोकने के लिए कोई निर्देश नही है उनकी तरफ से तोड़फोड़ की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी
महेंद्र सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट
Comments are closed.