[post-views]

राव इंद्रजीत को बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता प्रवीन त्यागी बादशाहपुर

3,476

बादशाहपुर, 12 जून (अजय) : गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने पर भाजपा नेता प्रवीन त्यागी बादशाहपुर ने दिल्ली निवास पहुंचकर गर्मजोशी से दी बधाई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात हार्दिक और उत्साहपूर्ण रही, जिसमें प्रवीन त्यागी ने राव इंद्रजीत सिंह को उनके नए पद के लिए शुभकामनाएं दीं।  प्रवीन त्यागी ने राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा राव इंद्रजीत सिंह का केंद्रीय मंत्री बनना हमारे क्षेत्र और देश के लिए गर्व की बात है। उनके अनुभव और नेतृत्व से देश को नई दिशा मिलेगी। मैं उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी उनके साथ हैं।  राव इंद्रजीत सिंह ने भी प्रवीन त्यागी की इस मुलाकात को सराहा और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा मैं आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊं और देश के विकास में योगदान दूं। दोनों नेताओं ने इस मौके पर क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की और मिलकर काम करने का संकल्प लिया। प्रवीन त्यागी ने राव इंद्रजीत सिंह को आश्वस्त किया कि वे और उनकी टीम सदैव उनके निर्देशों पर कार्य करेगी।

Comments are closed.