[post-views]

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लखेरा सेवा संगठन ने की पुस्तकें वितरण

5,494

गुरुग्राम/बादशाहपुर, 29 जनवरी (अजय राठौर) : गुरुग्राम में काफी समय से समाजसेवा का दायित्व निभा रही लखेरा सेवा संगठन समाज सेवा में जुटी है। जिसके तहत संगठन ने 28 जनवरी को कोर कमेटी के 3 सदस्यों की शादी की सालगिरह के उपलक्ष में गरीब परिवार के बच्चों के साथ मिलकर खुशियाँ मनाई। जहां संगठन पदाधिकारियों एव सदस्यों ने बच्चों को खाने-पीने के पैकेट वितरित किये तो, वही गरीबी की वजह से नही पढ़ने वाले बच्चों को और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए हिंदी के पहले अक्षर अ और इंग्लिश के ए शब्द को बताते हुए कुछ जरूरी बातें समझाई और स्कूल जाने के लिए बच्चों को  प्रेरित किया। वही जो बच्चे स्कूल नही जा सकते उन्हें प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ पुस्तकें, पेन, पेंसिल एवं अन्य चीजे बच्चों को वितरित की। इससे पूर्व संगठन की अहम बैठक हुई, जिसमे भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी जयवीर यादव भी शामिल हुए और उन्होंने लखेरा सेवा संगठन को हर सम्भव मदद देने की बातें कही। इस कार्यक्रम में इन बच्चों के साथ संगठन ने एक साथ बैठक कर खाना पीना किया और खूब मस्ती की। इस दौरान नरेश प्रधान लखेरा समाज गुरुग्राम एवं संतलाल गहलोत एवं राजबीर हरसरू मोजूद रहे, जिन्होंने कहा कि लखेरा सेवा संगठन आगे भी इसी तरह कार्य करता रहेगा। इस मौके पर नरेश प्रधान गुरुग्राम, संतलाल पूर्व तहसीलदार, मदन चौहान पूर्व पार्षद, हरीश भोड़ाकलां, निरंजन मास्टर, सत्यनारायण हरसरू, राजेन्द्र खांडसा, गौरव मानेसर, कृष्ण कुमार बादशाहपुर, दीपक यादव मानेसर, अजित हरसरू, रामचंद मानेसर, संदीप गहलोत दीघोट, विपिन रंगपूरी दिल्ली, जयकिशोर राठौर, राहुल राठौर बादशाहपुर, विशाल चौहान, अमित चौहान मानेसर, अरमान राठौर, दीपांशु राठौर सहित अन्य लोग मोजूद थे।

Comments are closed.