[post-views]

लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी : बीरू सरपंच

4,294

 गुरुग्राम, 17 मई (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह सचिव बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। जनता की आवाज उठाने वालों को जेल में बंद किया जा रहा है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है। बीरू सरपंच ने कहा कि पूरे हरियाणा में सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम की जनता आज बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव का सामना कर रही है। बीरू सरपंच ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार ने किसी न किसी तरह से गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया है। गुरुग्राम में विकास से संबंधित कई मुख्यमंत्री घोषणाएं लंबित पड़ी हैं। मौजूदा सरकार ने जिन विकास कार्यों को करने का आश्वासन गुरुग्राम की जनता को सरकार बनने के बाद दिया था वो काम आज तक भी नहीं पूरे हो पाए। आयुध डिपो के 900 मीटर दायरे में रहने वाले लोग बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में किस तरह से जीवन व्यतीत किए हैं, ये वही जानते हैं। बीरू सरपंच ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में अथक प्रयास से प्रतिबंधित एरिया के आसपास रहने वाले लोगों को अस्थाई तौर पर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया। लोगों को पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई ताकि लोगों को यह जरूरी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सकें। लेकिन बीजेपी सरकार पिछले 5 वर्ष से इस क्षेत्र के लाखों नागरिकों की घोर उपेक्षा कर रही है। बीरू सरपंच ने कहा कि मौजूदा सरकार ने गुरुग्राम के सभी इलाकों में नहरी पानी सप्लाई करने का प्रयास नहीं किया। जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की समस्या का समाधान भी सरकार नहीं कर पाई। जनता को हो रहीं इन तमाम परेशानियों के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। इस बात को आम जनता समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा। बीरू सरपंच ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार ही समग्र विकास और आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है। गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब सरकार ने वहां के नागरिकों को राहत प्रदान कर गठबंधन की जनहितैषी मानसिकता को चरितार्थ किया है। बीरू सरपंच ने कहा कि अगर देश में गठबंधन की सरकार बनती है तो हरियाणा और पूरे देश की जनता को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का समुचित लाभ मिल सकेगा। इसलिए सभी नागरिकों से निवेदन है कि राष्ट्रहित में इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.