[post-views]

सोहना में रोहताश खटाना को गुर्ज्जर सहित 36 बिरादरी का समर्थन : गजराज दायमा

5,671

गुरुग्राम, 22 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना को लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कादरपुर निवासी और रोहताश खटाना के समर्थक गजराज दायमा ने कहा कि गुज्जर समाज सहित सभी 36 बिरादरी एकमत होकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस चुनाव में रोहताश खटाना बड़ी जीत हासिल करेंगे और कांग्रेस हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। गजराज दायमा ने कहा रोहताश खटाना ने अपने व्यवहार और जनता के प्रति समर्पण से हर समुदाय का भरोसा जीता है। सभी बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी। यह चुनाव परिवर्तन और विकास का चुनाव है, और जनता कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है। रोहताश खटाना के समर्थन में स्थानीय लोगों की बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत है कि कांग्रेस को क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिल रहा है। दायमा ने कहा कि सोहना की जनता कांग्रेस की नीतियों और रोहताश खटाना की साफ-सुथरी छवि पर भरोसा करती है। कांग्रेस के समर्थकों का मानना है कि हरियाणा में पार्टी की स्थिति मजबूत हो रही है और रोहताश खटाना की जीत इस बदलाव का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी। दायमा ने कहा हर वर्ग कांग्रेस की सरकार लाने के लिए तैयार है। सोहना क्षेत्र से रोहताश खटाना की बड़ी जीत होगी और यह जीत हरियाणा में कांग्रेस की मजबूत वापसी का संकेत देगी। इस चुनावी माहौल में कांग्रेस समर्थकों का उत्साह चरम पर है, और सभी बिरादरी के समर्थन के साथ रोहताश खटाना की जीत की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं।

Comments are closed.